Edited By Parveen Kumar,Updated: 12 Feb, 2025 07:27 PM
![big statement by the president of delhi sikh gurdwara management committee](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_27_1405853303-ll.jpg)
बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह गरेवाल ने 1984 में हुए सिख दंगे के आरोपी सज्जन कुमार को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आरोपी करार दिए जाने पर प्रतिक्रिया दी।
नेशनलड डेस्क : बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह गरेवाल ने 1984 में हुए सिख दंगे के आरोपी सज्जन कुमार को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आरोपी करार दिए जाने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सज्जन कुमार इस दंगे के प्रमुख आरोपियों में से एक हैं और अदालत द्वारा उन्हें आरोपी करार दिए जाने से पीड़ितों को इंसाफ की उम्मीद जागी है।
गरेवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इन दंगों के आरोपियों को बचाने का काम किया और उन्हें उच्च पदों से नवाजा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सत्ता में आने के बाद इन बंद मामलों को फिर से खोला और माननीय सर्वोच्च न्यायालय से इन मामलों की सुनवाई करवाने की कोशिश की, जिसका नतीजा अब दिखा है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने 30 वर्षों तक इन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और उन्हें मंत्री पद तक दिए। इससे सिख समुदाय में आक्रोश और निराशा का माहौल था। लेकिन मोदी सरकार ने इन मामलों को फिर से खोला और सर्वोच्च न्यायालय से न्याय दिलवाने की दिशा में कदम बढ़ाया। गरेवाल ने इस फैसले के लिए सर्वोच्च न्यायालय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। अब पीड़ितों को न्याय का भरोसा और संविधान में उनके विश्वास को और मजबूती मिली है।