Breaking




MP के मंत्री प्रह्लाद पटेल का बड़ा बयान, बोले- लोगों को सरकार से 'भीख मांगने' की आदत पड़ गई है

Edited By Parminder Kaur,Updated: 02 Mar, 2025 05:13 PM

big statement of mp minister prahlad patel

मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने हाल ही में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने लोगों से सरकार से "भीख मांगने" की आदत छोड़ने की अपील की। उनका कहना था कि लोग अब सरकार से मदद की उम्मीद लगाए रहते हैं, जबकि समाज को कुछ देने...

नेशनल डेस्क. मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने हाल ही में एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने लोगों से सरकार से "भीख मांगने" की आदत छोड़ने की अपील की। उनका कहना था कि लोग अब सरकार से मदद की उम्मीद लगाए रहते हैं, जबकि समाज को कुछ देने का नजरिया अपनाना चाहिए। यह बयान चुनावी राजनीति में मुफ्त सुविधाओं पर हो रही बहस के बीच आया है।

पटेल शनिवार को राजगढ़ जिले के सुठालिया कस्बे में रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी रानी अवंती बाई का जिक्र करते हुए कहा, "जो लोग देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए आगे आए, उन्होंने ऐसा क्यों किया? यदि हम उनके मूल्यों को अपनाने की कोशिश करें, तो हमारी जिंदगी भी सफल हो सकती है और हम समाज के लिए कुछ योगदान कर सकते हैं।" रानी अवंती बाई लोधी ने 20 मार्च 1858 को ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। वह मध्यप्रदेश के रामगढ़ (अब डिंडोरी) की रानी थीं।

प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि आजकल लोगों को केवल समाज से लेने की आदत हो गई है और अब तो वे सरकार से भी मदद की उम्मीद करने लगे हैं। उनका कहना था, "जब नेता जनता के बीच जाते हैं, तो उन्हें कई मांग पत्र सौंपे जाते हैं। नेता मंच पर माला पहनते हैं और फिर उनसे मांग पत्र ले लिए जाते हैं। यह आदत समाज के लिए ठीक नहीं है।"

भाजपा नेता ने जोर देते हुए कहा कि लोगों को हमेशा देने की मानसिकता अपनानी चाहिए। अगर आप इस दृष्टिकोण को अपनाएंगे, तो आप खुश रहेंगे और समाज में अच्छे संस्कारों का निर्माण करेंगे।" पटेल ने यह भी कहा कि "भिखारियों की फौज इकट्ठा करने से समाज मजबूत नहीं होता, बल्कि वह कमजोर होता है।"

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!