Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 23 Mar, 2025 11:31 AM

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो खुलासे हुए हैं वे बेहद चौंकाने वाले और दिल दहला देने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार सौरभ की मौत दो से तीन हफ्ते पहले हुई थी और उसके गले पर फंदे...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो खुलासे हुए हैं वे बेहद चौंकाने वाले और दिल दहला देने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार सौरभ की मौत दो से तीन हफ्ते पहले हुई थी और उसके गले पर फंदे के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि सौरभ की गर्दन उसके धड़ से अलग थी। उसके दोनों हाथ भी शरीर से अलग थे और कलाई से कटे हुए थे। शरीर पर पांच चोट के निशान थे और ये सभी चोटें धारदार हथियार से पहुंचाई गई थीं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शरीर पूरी तरह से खराब हो चुका था चेहरा सूजा हुआ था एक आंख खुली थी और एक बंद थी। शरीर सीमेंट में लिपटा हुआ था और ठुड्डी पर भी चोट थी।
पत्नी और प्रेमी ने मिलकर दिया खौफनाक अंजाम
इस हत्याकांड को सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर अंजाम दिया था। उन्होंने सौरभ की हत्या करने के बाद उसके शव को काटकर एक ड्रम में डाल दिया था और उसके ऊपर सीमेंट भर दिया था। मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ को एक खौफनाक मौत दी थी।
हत्या के बाद हिमाचल प्रदेश में बिताए दिन
पति सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ छह दिनों तक हिमाचल प्रदेश के कसोल में भी रही थी। उन्होंने होटल में कमरा बुक करने से पहले रजिस्टर में खुद को पति-पत्नी बताया था। दोनों ने 10 मार्च को होटल का एक कमरा लिया था और उसमें 16 मार्च तक यानी छह दिनों तक रुके थे।
सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है और लोगों में गुस्सा और दुख का माहौल है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या क्यों की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।