mahakumb

Bihar: लव मैरिज के बाद कांस्टेबल पत्नी का दूसरी जगह अफेयर...कलह में खत्म हो गईं पांच जिंदगियां

Edited By Yaspal,Updated: 13 Aug, 2024 08:32 PM

bihar after love marriage constable wife had affair with someone else

बिहार के भागलपुर जिले की पुलिस लाइन में एक व्यक्ति ने अपनी कांस्टेबल पत्नी के विवाहेतर संबंध होने के संदेह में कथित तौर पर उसकी, दो बच्चों और मां की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगा ली

पटनाः बिहार के भागलपुर जिले की पुलिस लाइन में एक व्यक्ति ने अपनी कांस्टेबल पत्नी के विवाहेतर संबंध होने के संदेह में कथित तौर पर उसकी, दो बच्चों और मां की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगा ली। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय में तैनात बिहार पुलिस की कांस्टेबल की पहचान नीतू कुमारी के रूप में हुई है, जबकि उसके पति का नाम पंकज है।

पुलिस ने तीन अन्य मृतकों के नाम का खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने घटनास्थल से कथित तौर पर पंकज द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट बरामद किया है। इसमें पंकज ने कबूल किया है कि उसने खुदकुशी से पहले अपनी पत्नी, दो बच्चों और मां की हत्या करने और फिर आत्महत्या करने की बात कबूल की है। भागलपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) विवेकानंद ने कहा, “घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात हुई होगी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, एक दूधवाले ने खून से लथपथ शवों को देखा और नीतू कुमारी के पड़ोसियों को सूचित किया।” उन्होंने बताया कि स्थानीय थाना के अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचे...तो उन्होंने देखा कि कुछ शव बिस्तर पर पड़े थे, जबकि अन्य कमरे के फर्श पर पाए गए। पंकज का शव छत के पंखे से लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डीआईजी ने कहा, “पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार रात पुलिस लाइन में घर के बाहर किसी मामूली बात पर नीतू और पंकज के बीच बहस हुई थी।” उन्होंने कहा, “पंकज ने अपने सुसाइड नोट में यह कदम उठाने के पीछे उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध होने का दावा किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।”

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!