Edited By Rahul Rana,Updated: 20 Dec, 2024 12:08 PM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबियत आज अचानक खराब हो गई जिसके बाद उनके सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री को आज पटना स्थित ज्ञान भवन में आयोजित बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में हिस्सा लेना था लेकिन उनकी तबियत बिगड़ने के कारण यह...
नेशनल डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबियत आज अचानक खराब हो गई जिसके बाद उनके सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री को आज पटना स्थित ज्ञान भवन में आयोजित बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में हिस्सा लेना था लेकिन उनकी तबियत बिगड़ने के कारण यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
बिहार सरकार के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री की सेहत में अचानक बदलाव आया जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। इस कारण सभी कार्यकर्मों को स्थगित कर दिया गया है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
फिलहाल अब तक मुख्यमंत्री की सेहत से जुड़ी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उनकी तबियत की खबर से राज्य में राजनीतिक हलकों में चिंता का माहौल है।