Edited By Radhika,Updated: 20 Mar, 2025 12:39 PM

बिहार विधानसभा का बजट सत्र में सीएम नीतीश कुमार गुस्से में नज़र आए। सीएम का विधानसभा में मोबाइल फोन लेकर जाने के लिए RJD के विधायक पर गुस्सा फूटा था। उन्होंने नाराज़गी जाहिर करते हुए स्पीकर से डिमांड करते हुए कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि सदन...
नेशनल डेस्क : बिहार विधानसभा का बजट सत्र में सीएम नीतीश कुमार गुस्से में नज़र आए। सीएम का विधानसभा में मोबाइल फोन लेकर जाने के लिए RJD के विधायक पर गुस्सा फूटा था। उन्होंने नाराज़गी जाहिर करते हुए स्पीकर से डिमांड करते हुए कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि सदन में कोई मोबाइल लेकर न आने पाए।
सीएम ने जताई नाराज़गी-
बिहार विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान एक अजीब वाकया हुआ जब RJD विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने मोबाइल फोन से सवाल पढ़कर पूछा। इस पर सीएम नीतीश कुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सदन में मोबाइल फोन लाना प्रतिबंधित है। उन्होंने स्पीकर से यह सुनिश्चित करने की मांग की कि कोई भी सदस्य मोबाइल लेकर सदन में न आए।

यह घटना उस समय हुई जब सुदय यादव का सवाल खाद्य एवं उपभोक्ता मामले विभाग से संबंधित था और जवाब मंत्री लेसी सिंह दे रही थीं। जैसे ही सुदय यादव ने मोबाइल फोन से सवाल पढ़ा, सीएम नीतीश कुमार अपनी सीट से उठे और उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। नीतीश कुमार ने कहा कि पांच-छह साल पहले तक यह मामला आम था, लेकिन अब उन्होंने इसे पूरी तरह से छोड़ दिया है।
स्पीकर ने कहा-
मुख्यमंत्री ने इसके बाद स्पीकर से यह भी कहा कि सदन में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को पूरी तरह से रोका जाए। नीतीश कुमार ने यह भी टिप्पणी की कि धरती 10 साल के भीतर खत्म हो जाएगी, जो अपने आप में एक अलग और गंभीर बयान था।