Edited By Rahul Rana,Updated: 06 Nov, 2024 09:31 AM
बिहार में बगहा के कैलाशनगर में बीती शाम छठ पूजा की तैयारियों के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। जब यहां छठ घाट पर गए दो मासूम बच्चे गंडक नदी में डूब गए। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार घाट पर छठ की तैयारी देखने और खेलने गए दोनों बच्चे नाव पर चढ़ गए थे...
नेशनल डेस्क। बिहार में बगहा के कैलाशनगर में बीती शाम छठ पूजा की तैयारियों के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। जब यहां छठ घाट पर गए दो मासूम बच्चे गंडक नदी में डूब गए। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार घाट पर छठ की तैयारी देखने और खेलने गए दोनों बच्चे नाव पर चढ़ गए थे लेकिन खेलते-खेलते अचानक संतुलन खो बैठे और सीधे नदी में जा गिरे। यह घटना बीती शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है।
देर शाम तक जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी छानबीन शुरू की। उनके साथ खेल रहे एक अन्य बच्चे ने परिजनों को बताया कि दोनों भाई नाव से फिसलकर नदी में डूब गए हैं। यह सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और छठ पर्व की तैयारियों के बीच इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के ग्रामीण घाट पर जमा हो गए और बच्चों की तलाश में नदी में उतर गए। इस मौके पर बातचीत करते हुए वार्ड की पार्षद ने बताया कि डूबे हुए दोनों बच्चे चचेरे भाई हैं।
वहीं इस घटना की सूचना पाकर प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इस मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि लापता बच्चों की तलाश अभी जारी है और पुलिस व ग्रामीण पूरी तरह से कोशिश कर रहे हैं।