Edited By Yaspal,Updated: 01 Sep, 2024 10:58 PM
बिहार के नालंदा जिले में अलग-अलग घटना में पांच लोगों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में बर्तन धोने के दौरान एक महिला पैर फिसलने से पानी भरे 20 फीट गड्ढे में डूबने लगी
पटनाः बिहार के नालंदा जिले में अलग-अलग घटना में पांच लोगों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में बर्तन धोने के दौरान एक महिला पैर फिसलने से पानी भरे 20 फीट गड्ढे में डूबने लगी। उसे बचाने गया पुत्र भी गहरे पानी में चला गया, जिससे दोनों कीडूबकर मौत हो गई। मृतका की पहचान सत्येंद्र प्रसाद की 45 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी और उसके 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है।
सूत्रों ने बताया कि जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के दरूआरा गांव के अहरा खंधा में मवेशी चराने गए 74 वर्षीय बुजुर्ग कामेश्वर मांझी की मौत पइन में डूबने से हो गई। वहीं परमानंद बीघा गांव साशी नदी में भैंस धोने के दौरान डूबने से एक किसान की मौत हो गई।मृतककी पहचान जमींदार प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार (31) के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव के गोइठवा नदी से आज एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक युवक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के नानंद गांव निवासी शियाराम के रूप में की गई है। वह शुक्रवार को नानंद गांव के नदी में स्नान करने गया था। इस दौरान उसकी डूबकर मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया गया है।