Edited By Rahul Rana,Updated: 07 Nov, 2024 04:18 PM
राजस्थान के बीकानेर में एक पुलिस कांस्टेबल ने किराए के मकान में फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या करके अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इसकी जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी। बता दें कि नोखा थाने में तैनात कांस्टेबल विकास मीना बुधवार की रात अपने कमरे में...
नेशनल डेस्क। राजस्थान के बीकानेर में एक पुलिस कांस्टेबल ने किराए के मकान में फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या करके अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इसकी जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी। बता दें कि नोखा थाने में तैनात कांस्टेबल विकास मीना बुधवार की रात अपने कमरे में लटका हुआ मिला।
वहीं एसएचओ बुधराम बिश्नोई ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के लिए बता दें कि मीना ने कथित तौर पर तार का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। काफी देर तक जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो उसकी पत्नी ने शोर मचाया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को बुलाया जिसने दरवाजा तोड़कर उसे तुरंत अस्पताल में पहुंचाया पर इलाज के दौरान विकास मीना ने दम तोड़ दिया। फिलहाल आत्महत्या का क्या कारण है इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।