Edited By Archna Sethi,Updated: 02 Apr, 2025 06:45 PM
बिक्रम मजीठिया की सुरक्षा सिर्फ घटाई : पंजाब पुलिस
चंडीगढ़, 2 अप्रैल:(अर्चना सेठी) पंजाब पुलिस ने बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की सुरक्षा पूरी तरह से वापस लेने संबंधी रिपोर्टों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि खतरे के पुनर्मूल्यांकन के मद्देनजर उनके सुरक्षा कवच को सिर्फ घटाया गया है, वापस नहीं लिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा समीक्षा समिति की नवीनतम सिफारिशों के बाद यह समायोजन/रद्दो-बदल किया गया था।
प्रवक्ता ने कहा, "किसी भी प्रमुख व्यक्ति की सुरक्षा की समय-समय पर संभावित खतरे के मूल्यांकन के आधार पर समीक्षा की जाती है। इस आधार पर, सुरक्षा कवच को बढ़ाया या घटाया जाता है," प्रवक्ता ने यह भी कहा कि बिक्रम मजीठिया के पास अभी भी पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध है, जिसमें एस्कॉर्ट वाहन और पर्याप्त संख्या में बंदूकधारी शामिल है, जो प्रोटोकॉल के अनुसार उसकी सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं।
इस दौरान, अधिकारियों ने दोहराया कि सुरक्षा के लिहाज से ऐसे फैसले आम बात हैं और यह महज संभावित खतरों की रिपोर्टों के आधार पर लिए जाते हैं।