mahakumb

अरबपति शिव नादर ने बेटी को दिया बड़ा उपहार, दो कंपनियों में दी 47% हिस्सेदारी

Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Mar, 2025 04:46 PM

billionaire shiv nadar 47 stake two companies daughter roshni nadar

एचसीएल के संस्थापक अरबपति शिव नादर ने रणनीतिक उत्तराधिकार योजना के तहत एचसीएल कॉर्प और वामा दिल्ली में अपनी 47 प्रतिशत हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा ​​को उपहार में दे दी है।

नई दिल्ली: एचसीएल के संस्थापक अरबपति शिव नादर ने रणनीतिक उत्तराधिकार योजना के तहत एचसीएल कॉर्प और वामा दिल्ली में अपनी 47 प्रतिशत हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा ​​को उपहार में दे दी है। एचसीएल टेक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि हस्तांतरण के बाद रोशनी ​​नियंत्रण हासिल कर लेंगी और वामा दिल्ली और एचसीएल कॉर्प की बहुलांश शेयरधारक बन जाएंगी।

एचसीएल इन्फोसिस्टम्स लिमिटेड ने भी इसी तरह की सूचना दी है। वामा दिल्ली और एचसीएल कॉर्प में अपनी हिस्सेदारी के आधार पर, वह एचसीएल इन्फोसिस्टम्स लिमिटेड और एचसीएल टेक की सबसे बड़ी शेयरधारक बन जाएंगी। वह एचसीएल इन्फोसिस्टम्स में वामा दिल्ली की 12.94 प्रतिशत और एचसीएल कॉर्प की 49.94 प्रतिशत हिस्सेदारी के संबंध में मतदान अधिकारों पर नियंत्रण भी हासिल करेंगी।

एचसीएल टेक में, वह वामा दिल्ली की 44.17 प्रतिशत हिस्सेदारी और एचसीएल कॉर्प की 0.17 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेंगी। पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मल्होत्रा ​​को खुली पेशकश करने से छूट दे दी है, जिससे शेयरों का सुचारू हस्तांतरण हो सकेगा।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!