देश के इस राज्य में बर्ड फ्लू से हड़कंप, कोलकाता के लैब में सैंपल जांच के बाद हुई पुष्टि

Edited By Pardeep,Updated: 01 Mar, 2025 02:32 AM

bird flu hits this state of the country

बिहार के जहानाबाद जिले में हाल ही में कई कौओं के मृत पाए जाने के बाद बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृत कौओं के नमूने जहानाबाद के पुलिस लाइन क्षेत्र से लिए गए थे और उनमें एवियन इन्फ्लूएंजा...

इंटरनेशनल डेस्कः बिहार के जहानाबाद जिले में हाल ही में कई कौओं के मृत पाए जाने के बाद बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृत कौओं के नमूने जहानाबाद के पुलिस लाइन क्षेत्र से लिए गए थे और उनमें एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की पुष्टि हुई। 

जहानाबाद की जिला मजिस्ट्रेट अलंकृता पांडे ने मीडिया को बताया, "चिकित्सा जांच से पुष्टि हुई है कि हाल ही में पुलिस लाइन और आसपास के इलाकों में कुछ कौओं की मौत एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण हुई है। नमूने कोलकाता की एक प्रयोगशाला में भेजे गए थे और ये बर्ड फ्लू के लिए सकारात्मक पाए गए।" 

उन्होंने कहा कि अब संबंधित विभाग ने उस स्थान के तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित कुक्कुट केन्द्रों से नमूने एकत्र करना शुरू कर दिया है जहां कई जंगली कौवे मृत पाए गए थे। हालांकि, जिलाधिकारी ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है और संबंधित अधिकारी सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले को अभी तक बर्ड फ्लू प्रभावित घोषित नहीं किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!