भाजपा ने ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर 10 निर्वाचित राज्य सरकारों को ‘चुराया' : केजरीवाल

Edited By Parveen Kumar,Updated: 28 Sep, 2024 12:12 AM

bjp  stole  10 elected state governments by misusing ed and cbi kejriwal

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके 10 निर्वाचित राज्य सरकारों को ‘‘चुराया'' है।

नेशनल डेस्क : आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके 10 निर्वाचित राज्य सरकारों को ‘‘चुराया'' है। दिल्ली विधानसभा में जांच एजेंसियों के ‘‘दुरुपयोग'' पर अल्पकालिक चर्चा के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मार्च 2016 से मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 राज्य सरकारों को 15 बार गिराने की कोशिश की, जिसमें से वह 10 सरकारों को गिराने में सफल रहे।

ये सरकारें गिराई नहीं गईं, बल्कि ये सरकारें चुराई गईं।'' केजरीवाल ने आरोप लगाया कि अजित पवार, प्रताप सरनाईक और हसन मुश्रिफ जैसे महाराष्ट्र के नेताओं पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं, लेकिन उनके भाजपा में शामिल होने या अपनी मूल पार्टी से अलग होकर उसकी सरकार का समर्थन करने पर उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के मामले वापस ले लिए गए। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ संबंधों को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि संघ प्रचारक अपना पूरा जीवन आरएसएस की विचारधारा को समर्पित कर देते हैं और बदले में उन्हें क्या मिलता है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!