Edited By Radhika,Updated: 25 Apr, 2025 05:26 PM
दिल्ली एमसीडी में बीजेपी ने बड़ी बाज़ी मारी है। पार्टी ने कांग्रेस के उम्मीदवार मनदीप को हरा कर मेयर का पद हासिल किया है। इकबाल को 133 वोट मिले जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार मनदीप को महज आठ वोट मिले।
नेशनल डेस्क : दिल्ली एमसीडी में बीजेपी ने बड़ी बाज़ी मारी है। पार्टी ने कांग्रेस के उम्मीदवार मनदीप को हरा कर मेयर का पद हासिल किया है। इकबाल को 133 वोट मिले जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार मनदीप को महज आठ वोट मिले। इसके अलावा आप ने इस इलेक्शन में कोई उम्मीदवार नही उतारा था।
MCD मेयर चुनाव जीतने के बाद बीजेपी नेता राजा इकबाल सिंह ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं सत्ता पक्ष, विपक्ष और कांग्रेस के साथ मिलकर काम करूंगा. दिल्ली के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के फैसले लिए जाएंगे।"
'दिल्ली सफाई मुख्य लक्ष्य'
मेयर इलेक्शन जीतने के बाद इकबाल सिंह ने कहा कि, "मेरा मुख्य लक्ष्य दिल्ली की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना, कूड़े के पहाड़ हटाना, जलभराव की समस्या का समाधान करना और दिल्ली के लोगों को सभी बुनियादी और ज़रूरी सुविधाएं मुहैया कराना होगा। हम सब मिलकर पूरी लगन और मेहनत से काम करेंगे।"