Edited By Yaspal,Updated: 02 Apr, 2023 07:53 PM
![bjp gave a big responsibility to former president satish punia in rajasthan](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_4image_19_53_512792208fstv8bbamaij-yd-ll.jpg)
राजस्थान विधानसभा में भाजपा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को रविवार को पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष बनाया जबकि पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां को उनके स्थान पर विपक्ष का नया उपनेता बनाया गया है
नेशनल डेस्कः राजस्थान विधानसभा में भाजपा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को रविवार को पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष बनाया जबकि पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां को उनके स्थान पर विपक्ष का नया उपनेता बनाया गया है। इस साल फरवरी में असम के राज्यपाल के रूप में गुलाब चंद कटारिया की नियुक्ति के बाद से विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता का पद खाली था। नयी नियुक्तियों के बारे में निर्णय की घोषणा पार्टी मुख्यालय में भाजपा विधायकों, पदाधिकारियों की बैठक के बाद की गई। बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने की।
जयपुर के आमेर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सतीश पूनिया तीन साल से अधिक समय से पार्टी की राज्य इकाई का नेतृत्व कर रहे थे। कुछ दिन पहले उनकी जगह पर चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी विधायकों और अन्य नेताओं की बैठक में राठौड़ को राज्य विधानसभा में विपक्ष के नए नेता के रूप में घोषित किया गया और पूनिया को उपनेता बनाया गया। राठौड़ चूरू विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक रहे हैं। राठौड़ और पूनिया के नये पदों की घोषणा पर उनके समर्थकों ने पार्टी कार्यालय के बाहर उनके समर्थन में नारेबाजी कर खुशी का इजहार किया। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया रहाटकर समेत अन्य मौजूद थे।