mahakumb

BJP जल्द संभालेगी दिल्ली की सत्ता, शपथ के बाद कर सकती है ये 5 बड़े ऐलान

Edited By Harman Kaur,Updated: 10 Feb, 2025 11:45 AM

bjp government can make 5 big announcements after oath in delhi

दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी ने अपनी सरकार बनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी का ध्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रचार के दौरान किए गए वादों और पार्टी के मैनिफेस्टो पर रहेगा, लेकिन कुछ ऐसे अहम काम भी हैं,...

नेशनल डेस्क: दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी ने अपनी सरकार बनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी का ध्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रचार के दौरान किए गए वादों और पार्टी के मैनिफेस्टो पर रहेगा, लेकिन कुछ ऐसे अहम काम भी हैं, जिन्हें सरकार के गठन के तुरंत बाद प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। बीजेपी के सूत्रों के अनुसार, ये 5 काम दिल्ली की सबसे बड़ी समस्याओं से निपटने के लिए जरूरी होंगे।

1. सीएजी रिपोर्ट्स की पेशी
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि विधानसभा के पहले सत्र में सीएजी (कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल) की लंबित रिपोर्ट्स को विधानसभा में पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के परिणामों के बाद अपने भाषण में इसकी घोषणा की थी। ये रिपोर्ट्स करीब 1.5 से 2 साल से दिल्ली सरकार के पास पेंडिंग पड़ी थीं और एलजी (लेफ्टिनेंट गवर्नर) ने कई बार इन्हें विधानसभा में पेश करने के लिए कहा था। इन रिपोर्ट्स में दिल्ली सरकार के वित्तीय मामलों, शराब आपूर्ति, प्रदूषण, पब्लिक हेल्थ, डीटीसी की फंक्शनिंग और अन्य मुद्दों पर जानकारी शामिल है।

2. SIT का गठन
बीजेपी ने पिछले कुछ सालों में दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इसके चलते एलजी ने भी कई मामलों में विजिलेंस जांच शुरू की थी। सूत्रों का कहना है कि नई सरकार बनते ही दिल्ली हाई कोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस या किसी वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में एक SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित की जाएगी। यह SIT पिछली सरकार पर लगे आरोपों की जांच करेगी, जैसे कि सीएम आवास, सरकारी अस्पतालों और स्कूलों के निर्माण, सीवर और पानी की लाइनें और डीटीसी बस खरीद मामलों में भ्रष्टाचार।

3. यमुना की सफाई
बीजेपी ने इस चुनाव में यमुना की सफाई को बड़ा मुद्दा बनाया था। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, नई सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में यमुना की सफाई के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। इसके तहत 3 साल के अंदर यमुना को साफ करने का लक्ष्य रखा जाएगा

4. आयुष्मान योजना का लागू होना
बीजेपी की सरकार अपने पहले सत्र में आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करने की घोषणा करेगी। दिल्ली सरकार का कहना था कि सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिकों में पहले ही मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है, जबकि बीजेपी का कहना है कि राजनीतिक कारणों से आम आदमी पार्टी ने आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया। अब बीजेपी दिल्ली में इसे पहले चरण में लागू करने वाली है।

5. पानी की सप्लाई और जलभराव की रोकथाम
गर्मी के मौसम और मानसून के दौरान दिल्ली में पानी की किल्लत और जलभराव की समस्या गंभीर हो जाती है। बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि नई सरकार बनते ही इन समस्याओं को हल करने के लिए तुरंत काम शुरू किया जाएगा। गर्मियों में पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने और बारिश में जलभराव से बचने के लिए योजनाएं तैयार की जाएंगी। इन पांच अहम कदमों से बीजेपी की सरकार दिल्ली की बड़ी समस्याओं को हल करने की कोशिश करेगी और यह कदम दिल्लीवासियों के लिए राहतकारी साबित हो सकते हैं।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!