'राहुल गांधी का छात्रों से कोई लेना-देना नहीं, उन्हें सिर्फ राजनीति करनी है', कांग्रेस नेता के आरोपों पर BJP का पलटवार

Edited By Yaspal,Updated: 20 Jun, 2024 08:28 PM

bjp hits back at congress leader s allegations

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नीट परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर ‘तुच्छ राजनीति' करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र इस मामले को ‘बेहद संवेदनशीलता' से देख रहा है और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले हर...

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नीट परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर ‘तुच्छ राजनीति' करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र इस मामले को ‘बेहद संवेदनशीलता' से देख रहा है और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले हर छात्र के साथ न्याय किया जाएगा। सत्तारूढ़ दल ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर ‘साजिश के तहत' झूठ फैलाकर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, ताकि परीक्षा प्रणाली को सुचारू बनाने के सरकार के प्रयासों को बदनाम किया जा सके। केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी के साथ सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संबंध को लेकर खुलासा होने के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस झूठ का सहारा ले रही है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यूजीसी-नेट और नीट-यूजी की परीक्षाओं में कथित पेपर लीक के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या तो पेपर लीक को रोक नहीं पा रहे हैं, या फिर इसे रोकना नहीं चाहते हैं।'' राहुल ने यह दावा भी किया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मनोवैज्ञानिक रूप से टूट चुके हैं और सरकार चलाने के लिए संघर्ष करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी की टिप्पणी को ‘कष्टदायी' करार दिया और कहा कि कांग्रेस नेता इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं क्योंकि छात्रों के भविष्य से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘नीट परीक्षा के मुद्दे पर सरकार पूरी तरीके से सतर्क है, संवेदनशील है। सरकार इस विषय को लेकर संकल्बद्ध भी है कि लाखों छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए सरकार के मन में संवेदनशीलता भी है और सारी परिस्थितियों के ऊपर गहराई से नजर रखने की सतर्कता भी है। जो भी लोग संलिप्त पाए जाएंगे, उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई होगी।'' त्रिवेदी ने कहा कि चूंकि मामला सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है इसलिए सरकार अपने संवैधानिक दायित्व को भी समझती है। उन्होंने कहा कि न्यायालय का जो निर्देश होगा, उसके अनुसार जो प्रभावी कार्यवाही होगी वह करने के लिए सरकार पूर्णत: संकल्पबद्ध है।

राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुये भाजपा नेता ने कहा कि जो अपने तसरे प्रयास में ‘थर्ड डीविजन' भी पास नहीं हो सका और 100 से कम सीटों पर सिमट गया वह मेधावी छात्रों का प्रतिनिधि बनने का प्रयास कर रहा है। गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब यह विषय न्यायालय के विचाराधीन है तो न्यायालय के विवेक से ऊपर अपना विवेक दिखाने का प्रयास करें तो यह साफ लगता है कि उन्हें लाखों छात्रों के भविष्य से कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें सिर्फ इस विषय पर अपनी राजनीति करनी है। ठीक वैसे ही जैसे राजस्थान में डेढ़ दर्जन से अधिक पेपर लीक के मामले हुए थे, लेकिन राहुल गांधी ने एक भी शब्द नहीं बोला था।''

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी इस मामले को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी शिक्षा जैसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर ओछी सियासत कर रहे हैं। राहुल गांधी प्रतीक हैं कि केवल उम्र बढ़ने से विवेक का विस्तार नहीं होता। वे चुनाव में तीसरी बार फेल हुए हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि वे मध्य प्रदेश और गुजरात के युवाओं को गालियां देंगे।''

इससे पहले, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दावा किया था कि नीट-यूजी 2024 के कथित पेपर लीक के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी के राजद नेता तेजस्वी यादव से जुड़े अधिकारियों के साथ संबंध हैं और इसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। सिन्हा ने दावा किया कि राजद नेता तेजस्वी यादव से जुड़ा एक अधिकारी नीट-यूजी 2024 के कथित पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के साथ लगातार संपर्क में था। उन्होंने कहा कि राजद नेता से जुड़े अधिकारी और मुख्य आरोपी के बीच संबंधों की गहन जांच की जानी चाहिए। मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट' को लेकर उपजे विवाद के बीच, शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने का बुधवार को आदेश दिया और मामले को गहन जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा है। भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र रंजन

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!