Edited By Yaspal,Updated: 18 Nov, 2024 08:40 PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं' के नारे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा कटाक्ष किये जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को पलटवार करते हुए उन्हें (लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को) ‘छोटा पोपट' करार दिया
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं' के नारे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा कटाक्ष किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को पलटवार करते हुए उन्हें (लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को) ‘छोटा पोपट' करार दिया। भाजपा ने दावा किया कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने राहुल गांधी की खिल्ली उड़ाने के लिए उन्हें ‘छोटा पोपट' नाम से पुकारा था। भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान के लिए उन्हें भी आड़े हाथों लिया कि ‘जहरीले सांपों को मार दिया जाना चाहिए'।
भाजपा ने कहा कि यह कांग्रेस की आपातकाल की सोच को दर्शाता है जो विरोधियों की तुलना सांप से करती है और उनके खिलाफ हिंसा को भड़काती है। इससे पहले आज दिन में, भाजपा के उक्त नारे और धारावी पुनर्विकास परियोजना को अदाणी समूह को दिए जाने के बीच संबंध का दावा करते हुए, राहुल गांधी ने मुंबई में अपने संवाददाता सम्मेलन में लाई गई एक तिजोरी से दो पोस्टर निकाले, जिनमें से एक में उद्योगपति गौतम अदाणी और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ ‘एक हैं तो सेफ हैं' लिखा था और दूसरे में धारावी परियोजना का नक्शा दिखाया गया था।
भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के कटाक्ष पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘यह बहुत ही निम्न स्तर का संवाददाता सम्मेलन था। एक तिजोरी (सेफ) लाना और उसके इर्द-गिर्द नौटंकी करना, तथाकथित राष्ट्रीय पार्टी के तथाकथित शीर्ष नेता द्वारा इस तरह की प्रेस वार्ता करना राहुल गांधी और कांग्रेस को शोभा नहीं देता है।''
छोटे पोपट ने किया है कांग्रेस को चौपट
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘आज मैं इस मंच से और राहुल गांधी की भाषा में कहता हूं कि 'छोटे पोपट ने किया है कांग्रेस को चौपट'। उनका नाम राहुल गांधी है।'' पात्रा ने कहा, ‘‘मैंने बाल ठाकरे का एक साक्षात्कार देखा जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को छोटा पोपट कहा था। आज से राहुल गांधी का नाम 'छोटा पोपट' होने जा रहा है। यह नाम अब महाराष्ट्र के हर बच्चे की जुबान पर होगा।'' भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भी आलोचना की।
खरगे पर भी साधा निशाना
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान समाप्त होने से ठीक पहले सांगली में एक रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने अपने भाषण में ‘जहरीले सांप को मारने' की उपमा का इस्तेमाल किया। खरगे ने कहा, ‘‘अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह भाजपा और आरएसएस हैं। वे जहर की तरह हैं। अगर सांप काटता है तो वह व्यक्ति (जिसे काटा गया है) मर जाता है... ऐसे जहरीले सांप को मार दिया जाना चाहिए।''
खरगे की टिप्पणी पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा, ‘‘भाजपा इसकी निंदा करती है।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह आपातकाल की मानसिकता है जिसके कारण आप अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना सांपों से करते हैं और उन्हें मारने का आह्वान करके हिंसा भड़काते हैं।'' उन्होंने जोर देकर कहा कि गांधी और कांग्रेस को 23 नवंबर को लोगों से उस वक्त करारा जवाब मिलेगा, जब महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।