mahakumb
budget

BJP Leader और एक्टर राजेश अवस्थी का निधन, छत्तीसगढ़ में शोक की लहर

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 03 Feb, 2025 10:19 AM

bjp leader and actor rajesh awasthi passes away

छत्तीसगढ़ से एक दुखद खबर सामने आई है। बीजेपी नेता और प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता राजेश अवस्थी का 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने रायपुर में अपने आखिरी सांस ली। राजेश अवस्थी की मौत हार्ट अटैक से हुई। उनके निधन से छत्तीसगढ़ के बीजेपी...

नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ से एक दुखद खबर सामने आई है। बीजेपी नेता और प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता राजेश अवस्थी का 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने रायपुर में अपने आखिरी सांस ली। राजेश अवस्थी की मौत हार्ट अटैक से हुई। उनके निधन से छत्तीसगढ़ के बीजेपी कार्यकर्ताओं और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

PunjabKesari

 

राजेश अवस्थी ने शनिवार रात लगभग 11:30 बजे रायपुर में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार राजधानी रायपुर के मालवाड़ी श्मशान घाट में आज किया जाएगा। वे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री जिसे छालीवुड के नाम से जाना जाता है के एक लोकप्रिय अभिनेता, प्रोड्यूसर और निर्देशक थे।

PunjabKesari

 

राजेश अवस्थी के योगदान को BJP ने किया याद

राजेश अवस्थी के निधन से बीजेपी को भी गहरी क्षति हुई है। वे पार्टी में एक महत्वपूर्ण पद पर थे। बीजेपी ने उन्हें सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके अलावा वे छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके थे। राजेश अवस्थी ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' मुहिम की अगुवाई की थी और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए काम किया था।

PunjabKesari

 

छालीवुड के सुपरहिट अभिनेता

राजेश अवस्थी ने छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दीं। उन्होंने 'मायारु बाबू', 'मया 2', 'माया दे दे माया ले ले', 'परशुराम', 'टूरा चायवाला', और 'किरिया' जैसी फिल्में की थीं। इसके अलावा उन्होंने एक वेब सीरीज 'अनारकी' में भी अहम भूमिका निभाई थी। इस वेब सीरीज में उन्होंने बॉलीवुड के कलाकारों के साथ अभिनय किया था। राजेश अवस्थी ने एंथॉलॉजी फिल्म 'लंतरानी' में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

 

यह भी पढ़ें: नशे में धुत्त ड्राइवर ने Railway Track पर ट्रेन की जगह चढ़ा दी कार… और फिर

 

राजेश अवस्थी के निधन से छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री और बीजेपी को अपूरणीय क्षति हुई है। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति इस समय शोक व्यक्त किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!