mahakumb

BJP विधायक का हुआ निधन, कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद शांत हुए, शोक की लहर

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 04 Feb, 2025 12:27 PM

bjp leader passes away calms down after long battle with cancer

गुजरात के मेहसाणा जिले के कडी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक करशनभाई सोलंकी का निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। मंगलवार तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम...

नेशनल डेस्क: गुजरात के मेहसाणा जिले के कडी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक करशनभाई सोलंकी का निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। मंगलवार तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली, जहां उनका इलाज चल रहा था। करशनभाई सोलंकी ने गुजरात की कडी विधानसभा सीट से 2017 और 2022 में जीत हासिल की थी। यह सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए सुरक्षित थी, और सोलंकी ने अपनी जनता के बीच अपनी विशेष पहचान बनाई थी। उनके सरल और सौम्य स्वभाव के कारण वह जनता में बेहद लोकप्रिय थे। उनके निधन से कडी क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने जताया शोक

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने करशनभाई सोलंकी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक संदेश जारी करते हुए कहा, "मैं करशनभाई सोलंकी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। वह अपने सरल और विनम्र स्वभाव के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार व समर्थकों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे।"

अंतिम संस्कार पैतृक गांव में होगा

करशनभाई सोलंकी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नागरासन में किया जाएगा। परिवार के अनुसार, उनके शव को कडी तालुका में स्थित इस गांव में ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। उनका निधन भाजपा के लिए एक बड़ा नुकसान है, क्योंकि वह पार्टी के एक समर्पित और अनुभवी विधायक थे।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!