BJP नेता की बेटी ने ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर रची बाप को मारने की साजिश

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 29 Mar, 2025 08:48 PM

bjp leader s daughter along with her boyfriend conspired to kill her father

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भाजपा पूंजपुर मंडल अध्यक्ष रामजी पटेल पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने उनकी ही बेटी और बेटे समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

नेशनल डेस्क: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भाजपा पूंजपुर मंडल अध्यक्ष रामजी पटेल पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने उनकी ही बेटी और बेटे समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच में पता चला कि बेटी अंजली ने अपने भाई हितेश और प्रेमी के साथ मिलकर पिता को मारने की साजिश रची थी। 22 मार्च की रात रामजी पटेल अपने दोस्त राजेंद्र के साथ कार में देवला से गणेशपुर जा रहे थे। इसी दौरान रतनापुरा की ओर से आई एक जीप ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। जीप से कुछ लोग उतरे और उन पर हमला कर दिया। किसी तरह दोनों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

पुलिस जांच में खुला राज
रामजी पटेल ने इस हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। छानबीन के दौरान पुलिस को शक हुआ कि हमले के पीछे परिवार का कोई सदस्य शामिल हो सकता है। जब अंजली से पूछताछ की गई, तो उसने खुद कबूल किया कि भाई हितेश और प्रेमी जयदीप के साथ मिलकर उन्होंने पिता को मारने की योजना बनाई थी।

छह आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दामड़ी निवासी जयदीप उर्फ शिवम पाटीदार, गणेशपुर निवासी हितेश पाटीदार, अंजली पाटीदार, निखिल जोशी, शैलेष सुरात और सचिन बलात शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई जीप और स्कूटी भी जब्त कर ली है। वहीं, तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
 पुलिस जांच में पता चला कि रामजी पटेल और उनके बच्चों के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। बेटी अंजली अपने प्रेम संबंध को लेकर पिता के विरोध से नाराज थी, जबकि बेटा हितेश भी किसी वजह से पिता से नाराज था। इसी कारण उन्होंने प्रेमी और दोस्तों के साथ मिलकर इस खतरनाक साजिश को अंजाम देने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस साजिश में और भी कोई शामिल था। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!