Edited By Yaspal,Updated: 16 Apr, 2023 11:18 PM
![bjp leaders protest at rajghat accuse aap of insulting mahatma gandhi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_4image_23_18_35662687516043-20230416032l-ll.jpg)
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं के एक समूह ने आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा महात्मा गांधी का कथित तौर पर अपमान किये जाने के विरोध में यहां राजघाट पर धरना दिया
नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं के एक समूह ने आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा महात्मा गांधी का कथित तौर पर अपमान किये जाने के विरोध में यहां राजघाट पर धरना दिया। कथित आबकारी घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय जाने से पूर्व आप संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजघाट पहुंचने से पहले भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर प्रार्थना भी की।
सचदेवा ने आरोप लगाया, ‘‘जब केजरीवाल फंस जाते हैं तो उन्हें महात्मा गांधी की याद आती है, जबकि उन्होंने अपनी सरकार के कार्यालयों से (महात्मा) गांधी की तस्वीर हटाने का आदेश दिया है।'' उन्होंने समूची दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन करने को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा, ‘‘केजरीवाल की राजनीति उनके अभिनेता मित्र प्रकाश राज की फिल्मों में खलनायक की भूमिका से प्रेरित है। दिल्ली में सड़कों की नाकाबंदी के लिए आप का आह्वान फिल्म ‘पुलिसगिरी' में राज की भूमिका से प्रेरित है।''
सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल को सीबीआई ने आबकारी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह महात्मा गांधी की समाधि पर चले गए और इससे ज्यादा ‘शर्मनाक' कुछ नहीं हो सकता। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण आबकारी नीति घोटाले के ‘मास्टरमाइंड' केजरीवाल भी जल्द ही जेल में होंगे।
बिधूड़ी ने कहा, ‘‘विधानसभा में जब भी केजरीवाल से आबकारी घोटाले के बारे में पूछा जाता, तो वह भाग जाते थे। केजरीवाल को अब अपने कर्मों का नतीजा भुगतना पड़ेगा और इस्तीफा देना होगा तथा जेल भी जाना होगा।'' भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का संघर्ष आज रंग लाया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के सहयोगी सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में उनका स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे हैं।