Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 14 Feb, 2025 11:36 AM
![bjp mla s son suddenly dies abroad](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_36_019218631bjpmlasondiesinsingapor-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के अजगरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक त्रिभुवन राम के बड़े बेटे रोमिल की सिंगापुर में मौत हो गई। यह घटना विधायक और उनके परिवार के लिए एक बड़ा सदमा बनकर आई। रोमिल के निधन की सूचना मिलते ही त्रिभुवन राम और उनकी...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के अजगरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक त्रिभुवन राम के बड़े बेटे रोमिल की सिंगापुर में मौत हो गई। यह घटना विधायक और उनके परिवार के लिए एक बड़ा सदमा बनकर आई। रोमिल के निधन की सूचना मिलते ही त्रिभुवन राम और उनकी पत्नी स्नेहलता समेत पूरा परिवार सिंगापुर के लिए रवाना हो गया। जानकारी के अनुसार, त्रिभुवन राम के बेटे रोमिल सिंगापुर में अपने परिवार के साथ रहते थे। वे दिल्ली से बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिंगापुर में बस गए थे। वहां उन्होंने एक स्थानीय युवती रेचल से शादी की थी। रोमिल की मौत का कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है, लेकिन इस घटना ने विधायक परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है।
त्रिभुवन राम और परिवार का सिंगापुर के लिए रवाना होना
मृत्यु की सूचना मिलने के बाद त्रिभुवन राम ने तुरंत अपनी पत्नी स्नेहलता और छोटे बेटे रजत के साथ सिंगापुर जाने का फैसला लिया। पूरा परिवार इस हादसे से अत्यधिक दुखी और परेशान है। वाराणसी से लेकर सिंगापुर तक त्रिभुवन राम का परिवार इस समय शोक में डूबा हुआ है। विधायक त्रिभुवन राम के भाई सुमंत राम ने इस हादसे की जानकारी मीडिया से साझा की। उन्होंने बताया कि त्रिभुवन राम के दो बेटे थे, रजत और रोमिल। रोमिल की मौत की खबर सिंगापुर से मिली और इसने परिवार में गहरा शोक फैला दिया। सुमंत राम ने यह भी बताया कि रोमिल ने सिंगापुर में ही अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी और वहां के नागरिकता प्राप्त की थी। रोमिल की शादी सिंगापुर की रहने वाली युवती रेचल से हुई थी। यह खबर आते ही विधायक त्रिभुवन राम के समर्थकों और परिवार के रिश्तेदारों में भी शोक की लहर दौड़ गई। रोमिल के निधन से पूरे परिवार की खुशियां एक पल में समाप्त हो गईं।
शोक में डूबा पूरा परिवार
इस घटना के बाद विधायक त्रिभुवन राम का परिवार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। उनका एक बेटा सिंगापुर में दुनिया को अलविदा कह चुका है, और शोक के बीच परिवार को यह असहनीय दुख सहन करना पड़ रहा है। त्रिभुवन राम ने परिवार की मदद के लिए प्रशासन से भी मदद की अपील की है।