Maharashtra Elections: दो बार के भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी बगावत पर उतरे, बोरिवली से निर्दलीय के रूप में लडेंगे चुनाव

Edited By rajesh kumar,Updated: 29 Oct, 2024 04:23 PM

bjp mp gopal shetty will contest as an independent from borivali

मुंबई उत्तरी क्षेत्र के दो बार के सांसद गोपाल शेट्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा जारी की गयी उम्मीदवारों की चौथी सूची में अपना नाम नहीं होने के बाद सोमवार को कहा कि वह बोरिवली विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

 

नेशनल डेस्क: मुंबई उत्तरी क्षेत्र के दो बार के सांसद गोपाल शेट्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा जारी की गयी उम्मीदवारों की चौथी सूची में अपना नाम नहीं होने के बाद सोमवार को कहा कि वह बोरिवली विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। शेट्टी ने 2014 और 2019 में मुंबई उत्तरी लोकसभा सीट से चार लाख से ज्यादा के अंतर से जीत चुनाव जीता था लेकिन उन्हें 2024 के आम चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया।

इस बार लोकसभा चुनाव में वरिष्ठ भाजपा नेता पीयूष गोयल इस सीट से विजयी रहे जो अब केंद्रीय मंत्री हैं। मुंबई उत्तरी क्षेत्र के वरिष्ठ नेता शेट्टी 2004 और 2009 में बोरिवली से विधायक रहे थे। वह कई साल तक इस क्षेत्र से पार्षद भी रहे। अपनी चौथी सूची में भाजपा ने संजय उपाध्याय को बोरिवली से उम्मीदवार घोषित किया है। असंतुष्ट नजर आ रहे शेट्टी ने कहा कि वह मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

शेट्टी ने कहा, ‘‘मैं बहुत लंबे समय से पार्टी का एक निष्ठावान कार्यकर्ता रहा हूं। आज मैं चार भाजपा उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने में मदद करने गया था। लेकिन जब सूची घोषित हुई तो मुझे यह देखकर निराशा हुई कि मुझे टिकट नहीं दिया गया। मुद्दा यह नहीं है कि मुझे टिकट नहीं दिया गया, मुद्दा यह है कि उम्मीदवार बोरिवली का स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता होना चाहिए था।''

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे समर्थक 35 साल से मेरे साथ खड़े हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि उनकी बात सुनिए (और चुनाव लड़िए)। पहले 2014 में विनोद तावड़े ने यहां से चुनाव लड़ा, फिर 2019 में सुनील राणे ने। इस बार मुंबई उत्तर से लोकसभा का टिकट पीयूष गोयल को दिया गया। उपाध्याय के नामांकन के साथ ऐसा चौथी बार हो रहा है।''  

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!