Edited By Archna Sethi,Updated: 11 Mar, 2025 04:57 PM

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने एक बड़ा बयान देकर राजनीतिक हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि वे हिंदू वोटों की बदौलत सांसद बनते हैं
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने एक बड़ा बयान देकर राजनीतिक हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि वे हिंदू वोटों की बदौलत सांसद बनते हैं और उन्हें किसी मुस्लिम वोट की आवश्यकता नहीं है। उनका यह बयान एक निजी चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान सामने आया, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।
"मैं हिंदू वोटों से सांसद बनता हूं"
सांसद सतीश गौतम ने साफ शब्दों में कहा, "मैं तीसरी बार हिंदू वोटों की बदौलत सांसद बना हूं और चौथी बार भी हिंदू वोटों से ही जीतूंगा। मुझे किसी मुस्लिम वोट की जरूरत नहीं है।" उनके इस बयान से राजनीतिक विवाद खड़ा हो सकता है, क्योंकि चुनावी राजनीति में इस तरह के बयानों को ध्रुवीकरण से जोड़कर देखा जाता है।
अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में सभी त्योहार मनाए जाएंगे
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में त्योहारों को लेकर भी सतीश गौतम ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब हर धर्म के त्योहार यूनिवर्सिटी में मनाए जाएंगे। "ईद, होली, दिवाली – हर त्योहार अब यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मनाया जाएगा। कोई रोक-टोक नहीं होगी।" उन्होंने यह भी कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का संचालन सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में होगा और इसका उद्देश्य केवल छात्रों को पढ़ाई में आगे बढ़ाना होना चाहिए, न कि किसी अन्य गतिविधि में।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह को किया याद
सांसद ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए जमीन दान में दी थी। "अब यूनिवर्सिटी में हर त्योहार की अनुमति होगी। मैंने प्रशासन, वीसी और अन्य अधिकारियों से बात की है, किसी भी धर्म के त्योहार पर कोई पाबंदी नहीं होगी।"