भाजपा ने पहलगाम हमले पर कांग्रेस के कई नेताओं की टिप्पणियों को लेकर खरगे, राहुल से सवाल किया

Edited By Rahul Rana,Updated: 28 Apr, 2025 04:44 PM

bjp questions kharge rahul over comments by several

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के कई नेताओं की उन टिप्पणियों को लेकर सोमवार को मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से सवाल किया, जिनमें पाकिस्तान के साथ युद्ध की आवश्यकता और आतंकवादियों द्वारा गैर-मुस्लिमों को निशाना बनाये जाने संबंधी पहलगाम आतंकी हमले...

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के कई नेताओं की उन टिप्पणियों को लेकर सोमवार को मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से सवाल किया, जिनमें पाकिस्तान के साथ युद्ध की आवश्यकता और आतंकवादियों द्वारा गैर-मुस्लिमों को निशाना बनाये जाने संबंधी पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के बयान पर सवाल उठाया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी पार्टी के नेतृत्व पर निशाना साधने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार, कर्नाटक के मंत्री आर बी तिम्मापुर तथा राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाद्रा सहित पार्टी के कई नेताओं के नाम लिए।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘क्या राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का अपनी पार्टी पर कोई नियंत्रण नहीं है? या फिर उन दोनों ने औपचारिक टिप्पणियां कीं और दूसरों को अपनी मर्जी से बोलने की आजादी दी?'' प्रसाद ने कहा कि उनकी (कांग्रेस नेताओं की) टिप्पणियों का इस्तेमाल पाकिस्तान में, यहां तक ​​कि वहां की मीडिया द्वारा भी भारत को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ है, चाहे वह अमेरिका, फ्रांस हो या सऊदी अरब हो,- ये नेता इस तरह की शर्मनाक और गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि वडेट्टीवार और तिम्मापुर जैसे नेताओं ने कुछ पीड़ितों के इस बयान पर सवाल उठाया है कि आतंकवादियों ने गैर-मुसलमानों की पहचान की और फिर उन्हें गोली मार दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के लिए सर्वदलीय बैठक में सरकार को अपना समर्थन दिया था और कहा कि यह भारत के परिपक्व लोकतंत्र की ताकत को दर्शाता है। प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि हालांकि, कई कांग्रेस नेताओं ने ऐसी टिप्पणियां की हैं जो एक पैटर्न का हिस्सा लगती हैं। उन्होंने आश्चर्य जताया कि क्या उनके नेतृत्व ने हमले के मद्देनजर महज औपचारिकता निभाने के लिए प्रतिक्रिया व्यक्त की। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!