Edited By rajesh kumar,Updated: 09 Nov, 2024 06:55 PM
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राष्ट्रीय राजधानी में गोलीबारी की घटनाओं को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि शहर ने पार्टी को सात सांसद दिए हैं, लेकिन वह सोचती है कि शहर में कानून और व्यवस्था...
नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राष्ट्रीय राजधानी में गोलीबारी की घटनाओं को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि शहर ने पार्टी को सात सांसद दिए हैं, लेकिन वह सोचती है कि शहर में कानून और व्यवस्था के लिए वह बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 10 मिनट के भीतर तीन लोगों द्वारा की गई गोलीबारी की दो घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
भारद्वाज ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सोचती है कि जहां तक दिल्ली की कानून व्यवस्था का सवाल है, तो उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘इसीलिए हम ऐसी घटनाओं पर उनके किसी नेता या एलजी (उपराज्यपाल) का कोई बयान नहीं देखते। भाजपा को लगता है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। दिल्ली की जनता उन्हें सात सांसद चुनकर देती है, लेकिन फिर भी वे ऐसी घटनाओं पर कोई बयान नहीं देते और न ही कानून व्यवस्था सुधारने की कोई योजना बनाते हैं। '' मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आम लोग और व्यापारी भय के माहौल में जी रहे हैं।