Rajasthan By-Election 2024: टिकट नहीं मिला तो मंच पर फूट-फूट कर रोए भाजपा नेता, निर्दलीय लड़ने की दी चेतावनी

Edited By Anu Malhotra,Updated: 21 Oct, 2024 01:16 PM

bjp shanta meena mla amritlal meena salumber assembly by election

सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा द्वारा दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता मीणा को टिकट दिए जाने के बाद पार्टी में आंतरिक असंतोष उभरने लगा है। लंबे समय से टिकट की उम्मीद कर रहे नरेंद्र मीणा और उनके समर्थकों ने इस फैसले पर गहरी नाराजगी जाहिर...

नेशनल डेस्क:  सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा द्वारा दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता मीणा को टिकट दिए जाने के बाद पार्टी में आंतरिक असंतोष उभरने लगा है। लंबे समय से टिकट की उम्मीद कर रहे नरेंद्र मीणा और उनके समर्थकों ने इस फैसले पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। रविवार को सलूम्बर में हुई बैठक के दौरान मंच पर बोलते हुए नरेंद्र मीणा भावुक हो गए और रो पड़े, जिससे उनके समर्थकों में भी आक्रोश बढ़ गया।

बैठक में विरोध और अल्टीमेटम

रविवार को सलूम्बर की एक वाटिका में आयोजित इस बैठक में नरेंद्र मीणा के समर्थकों ने शांता मीणा को टिकट दिए जाने को अनुचित ठहराया और इसे बदलने की मांग की। उनका आरोप है कि आलाकमान को गलत जानकारी दी गई, जिसके चलते शांता मीणा को टिकट मिला। नरेंद्र मीणा ने पार्टी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और कहा कि यदि टिकट नहीं बदला गया तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर सकते हैं।

भावुक अपील और समर्थकों का समर्थन

नरेंद्र मीणा ने अपनी भावुक अपील में कहा, "मैं 20 साल से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं, लेकिन मेरे योगदान पर विचार नहीं किया गया।" उनके भावुक होने पर समर्थक नारे लगाने लगे और उनके पक्ष में खड़े हो गए। मीणा ने कहा कि 24 घंटे में निर्णय लिया जाएगा, और 22 अक्टूबर को समर्थकों की राय के आधार पर उनका अगला कदम तय होगा।

भाजपा के लिए यह स्थिति चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है, खासकर तब जब पार्टी के भीतर ही बगावत के सुर उठ रहे हैं।

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!