mahakumb

CM ममता पर BJP ने निशाना साधते हुए कहा- पश्चिम बंगाल को दूसरा बांग्लादेश नहीं बनने देंगे…

Edited By Radhika,Updated: 14 Mar, 2025 05:59 PM

bjp targeted cm mamta

पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले TMC और BJP के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों पार्टियां अब हिंदू वोटरों को लेकर भिड़ रही हैं। बंगाल बीजेपी के को-इंचार्ज अमित मालवीय ने होली के मौके पर ममता सरकार पर हिंदुओं पर हमले करवाने का आरोप लगाया है।

नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले TMC और BJP के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों पार्टियां अब हिंदू वोटरों को लेकर भिड़ रही हैं। बंगाल बीजेपी के को-इंचार्ज अमित मालवीय ने होली के मौके पर ममता सरकार पर हिंदुओं पर हमले करवाने का आरोप लगाया है।

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा- ‘नंदीग्राम ब्लॉक 2 के अमदाबाद क्षेत्र के कमालपुर में स्थानीय निवासी पिछले मंगलवार से ही पूजा-अर्चना में लगे हुए थे। हालांकि, जब पूजा और राम नारायण कीर्तन निर्बाध रूप से जारी रहा, तो कुछ लोगों ने श्री राम के नाम का जाप बर्दाश्त नहीं किया और स्थल पर तोड़फोड़ की और मूर्तियों को अपवित्र कर दिया।‘ इसके अलावा बरुईपुर, जादवपुर और मुर्शिदाबाद सहित पूरे राज्य में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं। पहले यहां पर ममता बनर्जी द्वारा कुछ हिस्सों में होली समारोह मनाने पर रोक लगाई थी। 

PunjabKesari

सनातन धर्म के अनुयायियों में काफी गुस्सा है, लेकिन इस मुश्किल समय में बंगाल बीजेपी उनके साथ मजबूती से खड़ी है। बीजेपी का कहना है कि वे ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल को दूसरा बांग्लादेश बनाने का मौका नहीं देंगे। इससे पहले, हिंदू समुदाय को लेकर शुभेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी के बीच सियासी तकरार जारी थी। सीएम ममता बनर्जी खुद को बड़ा हिंदू बताती हैं, जबकि नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की अगुवाई वाली बीजेपी ने ममता पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है और कहा कि वे हिंदुओं के पक्ष में हैं।

सीएम ममता बनर्जी बुधवार को राज्य सरकार के होली समारोह में शामिल हुईं, जहां उन्होंने डांडिया किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, "मैं एक हिंदू परिवार में जन्मी हूं और घर पर काली पूजा करती हूं। मुझे अपने हिंदुत्व को लेकर बीजेपी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!