भाजपा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा 'अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की छवि को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए'

Edited By Rahul Rana,Updated: 30 Mar, 2025 04:57 PM

bjp targeted mamta banerjee said the country s image should not be

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विरोध का सामना करना पड़ा। ममता बनर्जी वहां 'सामाजिक विकास - बालिका और महिला सशक्तिकरण' विषय पर भाषण दे रही थीं, जब कुछ छात्रों ने उनका विरोध करते हुए भाषण को बीच में ही रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी...

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विरोध का सामना करना पड़ा। ममता बनर्जी वहां 'सामाजिक विकास - बालिका और महिला सशक्तिकरण' विषय पर भाषण दे रही थीं, जब कुछ छात्रों ने उनका विरोध करते हुए भाषण को बीच में ही रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए पोस्टर दिखाए और 'गो बैक' के नारे लगाए। ये प्रदर्शन पश्चिम बंगाल में हुई चुनावी हिंसा और आरजी कर कॉलेज में हुई दुष्कर्म और हत्या केस को लेकर था। प्रदर्शनकारियों ने ममता से सवाल किया और राज्य की स्थिति पर अपनी असहमति जताई।

ममता बनर्जी का जवाब: 'कृपया राजनीति न करें'

प्रदर्शनकारियों के सवालों का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि टाटा ग्रुप अब खड़गपुर और राजारहाट में उद्योग लगा रहा है, और इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। जब प्रदर्शनकारियों ने आरजी कर कॉलेज के मामले पर सवाल उठाया, तो ममता ने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में है और इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी द्वारा की जा रही है। इसके अलावा ममता ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि कृपया राजनीति न करें। इस दौरान, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली भी दर्शकों में मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों ने अपनी जिम्मेदारी स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया-यूके (एसएफआइ-यूके) से जुड़ी बताई।

PunjabKesari

भाजपा और कांग्रेस का ममता पर हमला
  
भाजपा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुख्यमंत्री को देश की छवि को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए थी। भाजपा प्रवक्ता सजल घोष ने कहा कि ममता को इस तरह के सार्वजनिक मंच पर अपनी सरकार की आलोचना नहीं करनी चाहिए थी। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ममता पर आरोप लगाते हुए ट्विटर पर लिखा कि ममता बनर्जी को भारत के दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से परेशानी है। मालवीय ने ममता को पश्चिम बंगाल के लिए 'कलंक' करार दिया है। इसके अलावा, टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने ममता के भाषण के दौरान छात्रों द्वारा किए गए विरोध की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन बिना किसी उचित कारण के था और इसे नकारात्मक रूप से देखा जाना चाहिए।

ममता बनर्जी पर आलोचना और विपक्षी पार्टियों की प्रतिक्रिया

PunjabKesari

ममता बनर्जी का लंदन में हुआ विरोध पश्चिम बंगाल के मुद्दों को लेकर बढ़ते असंतोष को उजागर करता है। भाजपा और अन्य विपक्षी पार्टियों ने ममता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनकी अंतरराष्ट्रीय मंच पर की गई टिप्पणी और विरोध का विरोध किया है। ममता के बयान और उनके प्रदर्शन के जवाब में यह स्पष्ट हो गया कि पश्चिम बंगाल की राजनीति और राज्य के मुद्दों को लेकर देश में घमासान जारी है। विपक्षी दलों का कहना है कि ममता को अपनी सरकार के मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की छवि पर विचार करना चाहिए था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!