भाजपा ने वित्तीय कुप्रबंधन और बढ़ते कर्ज के मुद्दे पर दिल्ली की आप सरकार पर साधा निशाना

Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Jan, 2025 05:55 PM

bjp targeted the aap government of delhi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को राष्ट्रीय राजधानी के लिए ‘आपदा' करार दिये जाने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कहा कि वह प्रतिदिन इस बात को उजागर करेगी कि दिल्ली सरकार ने विभिन्न...

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को राष्ट्रीय राजधानी के लिए ‘आपदा' करार दिये जाने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कहा कि वह प्रतिदिन इस बात को उजागर करेगी कि दिल्ली सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में क्या संकट पैदा किये हैं और इसकी शुरुआत कथित वित्तीय कुप्रबंधन से की गई है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली को वित्तीय स्थिति के मामले में बेहतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से एक माना जाता था, लेकिन आप के शासनकाल में बजट के घाटे में जाने की आशंका है। उन्होंने कहा कि 2015-16 में दिल्ली का बजट अधिशेष 1.56 प्रतिशत था, जो तब से लगातार घट रहा है और अब घाटे में चला गया है।

त्रिवेदी ने दावा किया कि दिल्ली सरकार अधिक से अधिक कर्ज लेने की कोशिश कर रही है और अब उसने राष्ट्रीय लघु बचत कोष से 10,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेने का प्रस्ताव किया है। भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र द्वारा दिल्ली को दी जाने वाली अनुदान सहायता भी तीन गुना बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद का 1.53 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर लूटपाट और खजाना खाली करने का रिकॉर्ड बनाने का आरोप लगाया।

त्रिवेदी ने कहा कि आप के 10 साल के शासन के दौरान शहर का राजस्व संग्रह सकल घरेलू उत्पाद के 5.4 प्रतिशत से गिरकर 3.9 प्रतिशत रह गया है, जबकि राष्ट्रीय औसत 6.27 प्रतिशत है। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि आप पूरी तरह वित्तीय अनियमितताओं और करदाताओं के अंशदान से प्राप्त राजस्व के कुप्रबंधन में लिप्त है। उन्होंने दावा किया कि आप शासित पंजाब में भी हालात खराब हैं। त्रिवेदी ने कहा कि आप ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ी राशि खर्च करने का दावा किया है, लेकिन इससे सामने आने वाले नतीजे सवालों के घेरे में है।

उन्होंने कहा कि यदि आप दोबारा सत्ता में आती है, तो पैसा नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार सत्ता में आती है तो उसके लिए चुनौती यह होगी कि वह केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के शासन से हुए नुकसान की भरपाई कैसे करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने घरेलू उपयोग के लिए सौर ऊर्जा की रूपरेखा तैयार करके दिखाया है कि बिजली कैसे उपलब्ध कराई जाती है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि मतदाता दिल्ली को इस ‘‘आपदा'' से छुटकारा दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।

केजरीवाल ने अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चेहरे पर सवाल उठाया था। त्रिवेदी ने इस मुद्दे पर केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ‘‘हास्यास्पद और विचित्र'' बात है कि आप के पास आतिशी के रूप में एक मुख्यमंत्री है, जो आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी का चेहरा नहीं हैं। उन्होंने केजरीवाल को ‘सुपर सीएम' कहकर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग इतने समझदार हैं कि वे जानते हैं कि आप का चेहरा क्या है और उसका मुखौटा क्या है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!