Edited By Parminder Kaur,Updated: 13 Aug, 2024 12:32 PM
कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले के विरोध के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब ममता बनर्जी सरकार ने डॉ. घोष को कोलकाता के नेशनल मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल बना दिया है। इस फैसले...
नेशनल डेस्क. कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले के विरोध के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब ममता बनर्जी सरकार ने डॉ. घोष को कोलकाता के नेशनल मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल बना दिया है। इस फैसले पर बीजेपी ने सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल पूछा है।
बीजेपी के आईटी सेल के हेड और पश्चिम बंगाल भाजपा के सहप्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा- "क्या यह सही है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए गंभीर बलात्कार और हत्या के बाद विवादित प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को जांच के दौरान अनिवार्य प्रतीक्षा पर रखा जाए? अगर उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया, तो भी उन्हें कुछ प्रकार की सजा दी जानी चाहिए थी। लेकिन बंगाल की स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी ने इस व्यक्ति को एक और प्रमुख संस्थान कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल कोलकाता का प्रिंसिपल बना दिया है। यह एक तरह का पुरस्कार है।
अमित मालवीय ने सीएम ममता बनर्जी से जवाब मांगते हुए आगे कहा- कोई भी व्यक्ति संदीप घोष जैसे घृणित व्यक्ति की रक्षा क्यों करना चाहेगा, जब तक कि जो कुछ दिख रहा है उससे अधिक कुछ न हो? घोष अतीत में भी पोस्टिंग ऑर्डर को इसी तरह दरकिनार कर कुछ ही समय में आरजी कर में लौट आए थे। प्रिंसिपल के रूप में उनका कार्यकाल व्यापक भ्रष्टाचार और घोर अनियमितताओं से भरा रहा है। अब इसमें बलात्कार और हत्या भी जोड़ लीजिए। ममता बनर्जी को स्पष्टीकरण देना चाहिए। बता दें कि इस मामले में भाजपा पश्चिम बंगाल सरकार की मंशा और जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रही है।
वहीं ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि अगर पुलिस आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या का मामला रविवार तक सुलझाने में विफल रही तो इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी जाएगी। वह चाहती हैं कि मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में की जाए। मुख्यमंत्री महिला डॉक्टर के घर गईं और उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
बता दें आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अंदर कथित रूप से रेप और मर्डर की शिकार हुई महिला डॉक्टर का शव शुक्रवार को सुबह मिला था। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।