Edited By Radhika,Updated: 19 Mar, 2025 06:30 PM

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में नयी सरकार सभी नालों से गाद निकालने और बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
नेशनल डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में नयी सरकार सभी नालों से गाद निकालने और बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उपराज्यपाल वी के सक्सेना, लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने सुनहरी पुल नाले से गाद निकालने के कार्य का निरीक्षण किया। दिल्ली में पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के कार्यकाल में गाद निकालने का काम नहीं होने का दावा करते हुए गुप्ता ने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को ‘‘शून्य'' से शुरू करके काम पूरा करना होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पानी की पाइपलाइन और लीकेज की हालत ऐसी है कि लगभग आधे शहर को टैंकर के माध्यम से पानी मिल रहा है। गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की ‘डबल इंजन' सरकार इन सभी चीजों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस पर काम करना शुरू भी कर दिया है। उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री ने दो दिन पहले ही दक्षिणी दिल्ली में सुनहरी पुल नाले का निरीक्षण किया था। बुधवार को वे फिर से गाद निकालने के काम का निरीक्षण करने के लिए मौके पर गए। गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस नाले को बनाने वालों ने इसे कम से कम 15 इंच मोटे कंक्रीट के स्लैब से ढककर गाद निकालने के बारे में कुछ नहीं सोचा। इस कारण आस-पास की कॉलोनियों में पानी भर जाता है।''