Edited By Parveen Kumar,Updated: 22 Jan, 2025 09:29 PM
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से जीतेगी क्योंकि लोग ‘बहानेबाज और महिला विरोधी' अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (आप) की असलियत समझ चुके हैं।
नेशनल डेस्क : पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से जीतेगी क्योंकि लोग ‘बहानेबाज और महिला विरोधी' अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (आप) की असलियत समझ चुके हैं। ठाकुर ने ‘पीटीआई-वीडियो' को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘भाजपा जनता के दिलों में सबसे ऊपर है और जनता के दिल में एक ही बात है कि भाजपा को जीतना है।''
उन्होंने आप को महिला विरोधी पार्टी बताते हुए आरोप लगाया कि पहले इसकी राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल की केजरीवाल के आवास पर पिटाई की गई और अब मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी की तस्वीर को पार्टी के पोस्टर पर भी जगह नहीं दी गई है। उन्होंने कहा,‘‘भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव दो-तिहाई बहुमत से जीतेगी, क्योंकि दिल्ली की जनता बहानेबाज और महिला विरोधी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की असलियत समझ चुकी है।''
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भाजपा के मुख्यमंत्री के संबंध में कहा कि भाजपा ऐसे व्यक्ति को चुनेगी जो ईमानदार और स्वच्छ छवि वाला हो। मुफ्त सुविधाओं की घोषणाओं पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ठाकुर ने कहा, ‘‘हम इन योजनाओं में अरविंद केजरीवाल और आप द्वारा किए गए घोटालों की जांच एसआईटी (विशेष जांच दल) से करवाएंगे।'' उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह सभी योजनाओं को जारी रखेगी जिसमें मुफ्त बस सेवा, मुफ्त पानी या बिजली भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ऑटो-रिक्शा और टैक्सी चालकों के कल्याण और महिलाओं को मासिक 2500 रुपये देने सहित अपने चुनावी वादों को भी पूरा करेगी। एक सवाल के जवाब में ठाकुर ने पूछा कि केजरीवाल द्वारा पिछले 11 सालों में की गयी घोषणाओं में कितनी पूरी की गयी। ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के शासन में देश की अर्थव्यवस्था विश्व में 10वें नंबर पर थी।