Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 08 Feb, 2025 02:43 PM
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार का सामना करना पड़ा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल बाद राजधानी में सत्ता में वापसी की है। इस चुनाव में बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि आम...
नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार का सामना करना पड़ा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल बाद राजधानी में सत्ता में वापसी की है। इस चुनाव में बीजेपी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटों पर सिमट गई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की खुशी का एक दिलचस्प और मजेदार दृश्य उस समय देखने को मिला, जब एक बीजेपी कार्यकर्ता जलेबी और मिठाई लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गया। इस कार्यकर्ता के हाथ में एक दोना-पत्तल था, जिसमें समोसा और जलेबी रखी हुई थीं, जबकि एक झोले में मिठाई भी थी। यह दृश्य सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, क्योंकि यह हार और जीत के बीच मजेदार तरीके से बीजेपी कार्यकर्ता की खुशी को दर्शाता है।
AAP की हार और बीजेपी की जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 2015 और 2020 के चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया था, जब उसने 60 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है और अधिकांश बड़े नेता भी हार गए हैं। चुनाव आयोग ने सभी 70 सीटों के नतीजे घोषित नहीं किए हैं, लेकिन रुझानों में बीजेपी 48 सीटों पर और AAP 22 सीटों पर आगे नजर आ रही है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल
बीजेपी ने दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है और इस जीत को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी और इस शानदार जीत को देशभर में पार्टी के बढ़ते प्रभाव का प्रतीक बताया। बीजेपी कार्यालय में मिठाईयां बांटी जा रही हैं और कार्यकर्ता नाच-गाकर खुशियां मना रहे हैं।
1993 के बाद दूसरी बार दिल्ली में सत्ता में आई बीजेपी
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 1993 में पहली बार हुए थे, जब बीजेपी ने 49 सीटों के साथ सरकार बनाई थी। इसके बाद पार्टी 27 साल तक सत्ता से बाहर रही थी। अब 2025 में बीजेपी ने फिर से दिल्ली में सत्ता में वापसी की है और यह पार्टी के लिए एक ऐतिहासिक जीत है। दिल्ली में अब तक आठ विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें से बीजेपी ने सिर्फ दो जीते हैं, लेकिन इस बार की जीत पार्टी के लिए बेहद खास है।