ईद से पहले मस्जिद में ब्लास्ट, दहशत में लोग, दो गिरफ्तार; चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Edited By Pardeep,Updated: 30 Mar, 2025 09:21 PM

blast in mosque before eid accused entered from the back door 2 arrested

महाराष्ट्र में बीड जिले के अर्धमसला गांव में ईद से एक दिन पहले रविवार को एक मस्जिद में बम विस्फोट से दरवाजे, खिड़कियां, पंखे और अन्य उपकरण तथा पवित्र पुस्तकें क्षतिग्रस्त हो गईं।

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र में बीड जिले के अर्धमसला गांव में ईद से एक दिन पहले रविवार को एक मस्जिद में बम विस्फोट से दरवाजे, खिड़कियां, पंखे और अन्य उपकरण तथा पवित्र पुस्तकें क्षतिग्रस्त हो गईं। 

विस्फोट से मस्जिद के फर्श और आसपास के क्षेत्र में दरारें भी पड़ी, हालांकि किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना आज तड़के उस समय हुई, जब दो बदमाशों ने करीब 04.00 बजे विस्फोट कर दिया। विस्फोट की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई और ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए। 

उन्होंने बताया कि विस्फोट में जिलेटिन की छड़ों का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों विजय राम गवाने और राम अशोक सागड़े को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से और जिलेटिन की छड़ें भी बरामद की। विस्फोट के बारे में मालूम होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया और तत्काल जांच की मांग की। सूचना मिलने पर बीड पुलिस, बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। 

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए औरंगाबाद संभाग के विशेष पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वीरेंद्र मिश्रा ने भी घटनास्थल का दौरा किया और नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की। इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीड की एक मस्जिद में हुए विस्फोट की घटना पर , ‘‘सूचना मिल गई है, यह किसने किया इसकी भी जानकारी मिल गई है। बाकी जानकारी संबंधित पुलिस अधीक्षक देंगे।'' 

बीड जिले के पुलिस अधीक्षक नवनीत कनुत ने बताया कि गांव के सरपंच ने फोन पर घटना की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस टीमें महज 20 मिनट में मौके पर पहुंच गईं और सुबह छह बजे तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत खेदजनक एवं निंदनीय है। बम खोजी दस्ते और फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। उन्होंने जनता से शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सभी त्यौहार शांति एवं सछ्वाव के साथ मनाए जाएं। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है और जुहर की नमाज उसी मस्जिद में अदा की गई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

3/1

1.0

Punjab Kings

Lucknow Super Giants are 3 for 1 with 19.0 overs left

RR 3.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!