Edited By Parminder Kaur,Updated: 29 Oct, 2024 03:49 PM
हैदराबाद के एक घर में 30 वर्षीय बेटे के शव के साथ रहने वाले दृष्टिबाधित बुजुर्ग दंपति को यह नहीं पता था कि उनका बेटा चार दिन पहले ही मृत हो चुका है। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, जब घर से बदबू आने लगी, तो सोमवार को...
नेशनल डेस्क. हैदराबाद के एक घर में 30 वर्षीय बेटे के शव के साथ रहने वाले दृष्टिबाधित बुजुर्ग दंपति को यह नहीं पता था कि उनका बेटा चार दिन पहले ही मृत हो चुका है। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, जब घर से बदबू आने लगी, तो सोमवार को पड़ोसियों ने इसकी सूचना दी। इसके बाद एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्हें बुजुर्ग दंपति अर्द्ध-चेतन अवस्था में जमीन पर पड़े मिले और बेटे का शव घर में था।
नगोले थाने के प्रभारी ए. सूर्य नायक ने बताया कि बेटे की मौत घर में ही हुई थी और आशंका है कि यह घटना चार से पांच दिन पहले सोते समय हुई। दंपति को इस बात का कोई ज्ञान नहीं था कि उनका बेटा मर चुका है, और वे लगातार उसे खाने और पानी के लिए आवाज़ लगाते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उनकी आवाज़ पड़ोसियों तक भी नहीं पहुंची होगी।
पुलिस ने बुजुर्ग दंपति को खाना और पानी उपलब्ध कराया। इसके बाद दंपति के बड़े बेटे की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे सूचित किया, जो शहर के दूसरे इलाके में रहता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है।