Edited By Anu Malhotra,Updated: 09 Feb, 2025 12:50 PM
![blogger shrutika delhi blogger died blogger body khubdu jhal](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_50_108777775bloggar-ll.jpg)
दिल्ली की 25 वर्षीय ब्लॉगर श्रुतिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव 9 फरवरी की रात हरियाणा के सोनीपत के खुबडू झाल में बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि वह 5 फरवरी को अपने लिव-इन पार्टनर से मिलने पानीपत के जट्ट रोड स्थित एक होटल में आई...
नेशनल डेस्क: दिल्ली की 25 वर्षीय ब्लॉगर श्रुतिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव 9 फरवरी की रात हरियाणा के सोनीपत के खुबडू झाल में बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि वह 5 फरवरी को अपने लिव-इन पार्टनर से मिलने पानीपत के जट्ट रोड स्थित एक होटल में आई थी, जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद श्रुतिका ने नहर में छलांग लगा दी, जिसके बाद वह लापता हो गई थी।
लिव-इन पार्टनर का बयान, पुलिस ने दर्ज किया केस
श्रुतिका के लिव-इन पार्टनर ने पुलिस को बताया कि वह भी उसे बचाने के लिए नहर में कूदा था, लेकिन सफल नहीं हो सका। दोनों पिछले सात महीनों से साथ रह रहे थे और दिसंबर में शादी करने की योजना बना रहे थे। हालांकि, युवक पहले से शादीशुदा था और उसने श्रुतिका को तलाक लेने का आश्वासन दिया था। श्रुतिका की मां की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस जांच और परिवार के आरोप
पानीपत पुलिस ने लिव-इन पार्टनर से पूछताछ शुरू कर दी है। युवक की कॉल डिटेल्स और होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। परिजनों ने युवक पर श्रुतिका को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और धोखा देने का आरोप लगाया है।
परिवार की न्याय की मांग
श्रुतिका की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी इस रिश्ते से परेशान थी और युवक द्वारा धोखा दिए जाने से तनाव में थी। परिवार ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले की विस्तृत जांच जारी है, और पुलिस सभी संभावित एंगल्स से इसकी पड़ताल कर रही है।