खेत में पानी की आपूर्ति को लेकर दो समूहों में खूनी झड़प, 3 लोगों की मौत, 4 घायल

Edited By Pardeep,Updated: 07 Jan, 2025 12:03 AM

bloody clash between two groups over water supply to the fields three dead

महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के एक गांव में खेत के लिए कुएं से पानी बांटने को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने इस सिलसिले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है।

मुंबईः महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के एक गांव में खेत के लिए कुएं से पानी बांटने को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने इस सिलसिले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है। 

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि रविवार रात बावी गांव में हुई इस घटना में शामिल लोग दूर के रिश्तेदार थे, जो साझा कुएं से पानी की आपूर्ति को लेकर विवाद में उलझे हुए थे। दोनों समूहों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर लकड़ी के डंडों, दरांती और चाकुओं से हमला किया, जिससे अप्पा काले (65), परमेशर काले (22) और सुनील काले की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की हालत गंभीर है। 

उन्होंने बताया कि येरमाला पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत हत्या, गंभीर चोट पहुंचाने, दंगा करने और अन्य धाराओं के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!