खेत से ट्रैक्टर निकलने पर खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी से काट कर दो भाइयों की हत्या

Edited By Pardeep,Updated: 09 Oct, 2024 02:30 AM

bloody conflict when tractor leaves the field two brothers killed with an axe

उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को एक परिवार के कुछ सदस्यों के बीच संयुक्त स्वामित्व वाले खेत में ट्रैक्टर चलाने को लेकर हुई बहस मारपीट में बदल गई जिसमें दो भाइयों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को एक परिवार के कुछ सदस्यों के बीच संयुक्त स्वामित्व वाले खेत में ट्रैक्टर चलाने को लेकर हुई बहस मारपीट में बदल गई जिसमें दो भाइयों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रघुवीर और सत्यपाल के रूप में हुई है। खंडोली पुलिस थाने के प्रभारी राकेश चौहान ने बताया, ‘‘यह घटना पुरा लोधी गांव में उस समय घटी जब रघुवीर सिंह का बेटा अपने पिता और चाचाओं के संयुक्त खेत में ट्रैक्टर चला रहा था।'' 

सिंह के बेटे और प्रत्यक्षदर्शी अनिल कुमार राजपूत ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैं मंगलवार सुबह करीब नौ बजे अपने खेत में ट्रैक्टर चला रहा था। मेरे चाचा बेताल सिंह और उनके परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया और मेरे पिता और परिवार के अन्य सदस्यों पर कुल्हाड़ी, लोहे की छड़ और अन्य हथियारों से हमला कर दिया।'' 

चौहान ने बताया कि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सत्यपाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सिंह की पत्नी सरोज देवी और परिवार का एक अन्य सदस्य देवानंद इस घटना में घायल हो गए जिनका इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच जारी है। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!