Edited By Parminder Kaur,Updated: 13 Jun, 2024 03:36 PM
BMW R 1300 GS बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की कीमत 20.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है, जो पुरानी BMW R 1250 GS से 40 हजार रुपये अधिक है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी महीने के अंत तक शुरू होगी।
ऑटो डेस्क. BMW R 1300 GS बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक की कीमत 20.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है, जो पुरानी BMW R 1250 GS से 40 हजार रुपये अधिक है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी महीने के अंत तक शुरू होगी।
पावरट्रेन
इस बाइक में 1,300 cc का बड़ा ट्विन इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 145 hp की पावर और 149 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे शाफ्ट ड्राइव के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
फीचर्स
BMW R 1300 GS में TFT स्क्रीन दी गई है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आती है। इसके अलावा इसमें ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, चार राइडिंग मोड (इको, रेन, रोड, एंड्यूरो ), हिल स्टार्ट कंट्रोल, ब्रेक कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर कंट्रोल, कीलेस राइड, हीटेड ग्रिप्स और चार्जिंग स्लॉट सहित कई खास फीचर्स दिए गए हैं।