केरलः पहले दोस्त नदी में गिरी और फिर बचाने के चक्कर में डूबी छात्रा, पूवम नदी से बरामद हुए शव

Edited By Yaspal,Updated: 05 Jul, 2024 07:26 AM

bodies of two students who drowned in kerala s poovam river recovered

केरल के पूवम नदी में सिगबा कॉलेज की डूबी दो छात्राओं के शव राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों ने गुरुवार को बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह करीब आठ बजे पडियूर के पास पजहस्सी जल संसाधन से सटे पूवम कदावु में दुर्घटना स्थल...

नेशनल डेस्कः केरल के पूवम नदी में सिगबा कॉलेज की डूबी दो छात्राओं के शव राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों ने गुरुवार को बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह करीब आठ बजे पडियूर के पास पजहस्सी जल संसाधन से सटे पूवम कदावु में दुर्घटना स्थल से 300 मीटर दूर से अंतिम वर्ष की छात्रा शाहरबाना (28) का शव बाहर निकाला गया।

चक्करक्कल निवासी दूसरी छात्रा सूर्या (21) का शव चेन्नई की 30 सदस्यीय एनडीआरएफ टीम ने आज लगभग 12.30 बजे बरामद किया। दोनों छात्राएं सिगबा कॉलेज में मनोविज्ञान की अंतिम वर्ष की छात्रा थीं। वे इरिट्टी के पास पदियूर में अपनी सहपाठी जसीना के घर गई थी।

यह घटना दो जुलाई को लगभग 4 बजे हुई, जब तीनों छात्राएं दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए पूवम नदी गईं, जहां एक छात्रा नदी में गिर गई, जबकि एक अन्य छात्रा अपनी दोस्त को बचाने की कोशिश में नदी में डूब गई। तीसरी दोस्त जसीना ने आसपास के लोगों और मछुआरों को इस दुर्घटना की जानकारी दी, जिसके बाद दमकल कर्मियों और इरिक्कुर पुलिस ने दो जुलाई की शाम को तलाशी अभियान शुरू किया।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!