Edited By Parveen Kumar,Updated: 26 Mar, 2025 09:29 PM

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शौचालय में लगे एक कूड़ेदान से एक नवजात शिशु का शव बरामद किया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस उस व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश में जुटी है, जिसने सहार...
नेशनल डेस्क : मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शौचालय में लगे एक कूड़ेदान से एक नवजात शिशु का शव बरामद किया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस उस व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश में जुटी है, जिसने सहार इलाके में स्थित टी2 के नाम से मशहूर हवाई अड्डे के अंदर एक दिन के बच्चे को फेंका था।
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10.30 बजे हवाई अड्डे के सुरक्षा कर्मचारियों को शौचालय के कूड़ेदान में नवजात शिशु के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया और पुलिस हवाई अड्डे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि सुराग मिल सके। उन्होंने बताया कि पुलिस अस्पतालों, आश्रय गृहों व अनाथालयों से भी संपर्क में है और मामले को सुलझाने के लिए हाल ही में हवाई अड्डे का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के विवरण की जांच में जुटी है।