Edited By Parminder Kaur,Updated: 28 Mar, 2025 05:21 PM

गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना इलाके में स्थित एक पेपर मिल में शुक्रवार सुबह बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग छह बजे हुई, जब मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे।
नेशनल डेस्क. गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना इलाके में स्थित एक पेपर मिल में शुक्रवार सुबह बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग छह बजे हुई, जब मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अचानक बॉयलर में विस्फोट हो गया, जिससे तीनों मजदूर 50 फीट दूर जा गिरे। इस हादसे में तीनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, और उनके शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मृतकों की पहचान योगेंद्र, अनुज और अवधेश के रूप में हुई है। फैक्ट्री मालिक का नाम अवनीश है, और वह मोदीनगर में रहते हैं। फैक्ट्री में लेमिनेशन पेपर बनाया जाता है।
डीसीपी ने यह भी कहा कि मृतक मजदूरों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।