Edited By Parminder Kaur,Updated: 07 Apr, 2025 12:53 PM
उत्तर प्रदेश के विशारतगंज थाना क्षेत्र स्थित इस्माइलपुर गांव में एक बियर फैक्ट्री में बॉयलर फट गया, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और आसपास के गांवों में रहने वाले लोग डर के मारे दहशत में आ गए। धमाके के साथ ही फैक्ट्री का बॉयलर लगभग 500 मीटर दूर एक खेत...
नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के विशारतगंज थाना क्षेत्र स्थित इस्माइलपुर गांव में एक बियर फैक्ट्री में बॉयलर फट गया, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और आसपास के गांवों में रहने वाले लोग डर के मारे दहशत में आ गए। धमाके के साथ ही फैक्ट्री का बॉयलर लगभग 500 मीटर दूर एक खेत में जा गिरा।
धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लगने का भी खतरा जताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि धमाके की वजह से बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान हो सकता है, लेकिन अभी तक फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से किसी की मौत की पुष्टि नहीं की गई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने फैक्ट्री के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और लोगों को फैक्ट्री के अंदर जाने से रोक दिया गया है। इस पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है और वे हंगामा कर रहे हैं।