बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता से 25 लाख ठगी, जूना अखाड़े के आचार्य ने ही ठगा; 5 पर FIR दर्ज

Edited By Pardeep,Updated: 16 Nov, 2024 12:57 AM

bollywood actress disha patni s father was duped of rs 25 lakh

अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जगदीश सिंह पाटनी के साथ ठगी के मामले में शुक्रवार को पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार सरकार में उच्च पद व आयोग में...

नेशनल डेस्कः अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जगदीश सिंह पाटनी के साथ ठगी के मामले में शुक्रवार को पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार सरकार में उच्च पद व आयोग में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनवाने के नाम पर अभिनेत्री के पिता से 25 लाख रुपये की ठगी की गई। 

बरेली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) डीके शर्मा ने बताया कि जगदीश सिंह पाटनी की ओर से शुक्रवार देर शाम शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, जूना अखाड़े के आचार्य जय प्रकाश, प्रति गर्ग समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और रुपये ठगने के आरोप में बरेली कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। 

एसएचओ ने कहा कि आरोपियों के ठिकानों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बरेली सिविल लाइंस क्षेत्र के निवासी जगदीश सिंह पाटनी ने आरोप लगाया है कि शिवेंद्र प्रताप सिंह उनके परिचित थे। शिवेंद्र ने उनकी मुलाकात दिवाकर गर्ग और जूना अखाड़े के आचार्य जयप्रकाश से कराई। इन लोगों ने बड़े राजनीतिक संपर्कों का दावा करते हुए उन्हें सरकारी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या अन्य प्रतिष्ठित पद दिलाने का वादा किया।

शर्मा ने बताया कि विश्वास जीतने के बाद, आरोपियों ने पाटनी से कुल 25 लाख रुपए लिए जिसमें पांच लाख रुपये नकद और 20 लाख रुपये तीन अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए गए। जगदीश पाटनी ने आरोप लगाया कि जब तीन महीने में कोई काम नहीं हुआ तो आरोपियों ने पैसे ब्याज सहित लौटाने का वादा किया, लेकिन जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी, तो धमकियां देनी शुरू कर दीं। 

शुरुआत में आरोपियों ने दावा किया कि काम प्रगति पर है और झूठा विश्वास दिलाने के लिए एक व्यक्ति को विशेष कार्याधिकारी बताकर उनसे मिलवाया। लेकिन महीनों बीतने के बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ। एसएचओ ने कहा कि पाटनी ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की और उनके आदेश पर कोतवाली में शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, प्रीति गर्ग, आचार्य जयप्रकाश और हिमांशु के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और जालसाजी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!