Edited By Anu Malhotra,Updated: 26 Feb, 2025 11:17 AM

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। खबरें फैलते ही फैंस में चिंता और हैरानी का माहौल बन गया है। लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या सच में 37 साल की शादी के बाद यह जोड़ी अलग हो...
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। खबरें फैलते ही फैंस में चिंता और हैरानी का माहौल बन गया है। लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या सच में 37 साल की शादी के बाद यह जोड़ी अलग हो रही है?
क्या बोले गोविंदा?
इस खबर पर अब गोविंदा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में कहा, "इस समय मैं बिजनेस मीटिंग्स और फिल्मों में वापसी को लेकर बिजी हूं।" हालांकि, उन्होंने न तो इन खबरों को पूरी तरह खारिज किया और न ही कोई पुष्टि की, जिससे फैंस की चिंता और बढ़ गई है।
गोविंदा और सुनीता के रिश्ते की सच्चाई
- हमेशा साथ दिखे हैं दोनों – हाल ही में जब गोविंदा के पैर में चोट लगी थी, तब सुनीता ने उनकी पूरी देखभाल की थी।
- लव मैरिज और दो बच्चे – दोनों ने लव मैरिज की थी और उनके दो बच्चे हैं।
- एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की अफवाहें? – तलाक की खबरें तब उठीं जब सोशल मीडिया पर गोविंदा के कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर चर्चाएं शुरू हुईं।
फैंस की उम्मीद – सिर्फ अफवाह निकले ये खबर!
जब तक गोविंदा या सुनीता खुद कोई स्पष्ट बयान नहीं देते, तब तक इन खबरों को सिर्फ अफवाह माना जा सकता है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह खबर सिर्फ एक अफवाह ही साबित हो और यह जोड़ी पहले की तरह मजबूत बनी रहे।