Edited By Anu Malhotra,Updated: 04 Aug, 2022 10:17 AM
हिंदी सिनेमा से आज एक और सितारा बुझ गया। जाने माने बॉलीवुड एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का लखनऊ में निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक उनकी मृत्यू हार्ट अटैक के चलते हुई और उन्होंने 03 अगस्त की शाम को लखनऊ में अंतिम सांस ली।
नेशनल डेस्क: हिंदी सिनेमा से आज एक और सितारा बुझ गया। जाने माने बॉलीवुड एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का लखनऊ में निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक उनकी मृत्यू हार्ट अटैक के चलते हुई और उन्होंने 03 अगस्त की शाम को लखनऊ में अंतिम सांस ली।
जानकारी के मुताबिक मिथिलेश चतुर्वेदी को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद वो ठीक भी हो गए थे लेकिन तुरंत बाद उन्हें उनके होमटाउन शिफ्ट किया गया, जहां उनका निधन हो गया। उन्होंने फिजा, कोई मिल गया, क्रेजी-4 और रेडी जैसी हिट फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने सनी देओल की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा', मनोज बाजपेयी की 'सत्या', शाहरुख खान की 'अशोका' समेत 'ताल', 'बंटी और बबली', 'कृष' और 'रेडी' में देखा गया था. लेकिन फिल्म 'कोई... मिल गया' में उनका काम सबसे ज्यादा पहचान में रहा. इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन के कंप्यूटर टीचर का किरदार निभाया था।