Bomb Threat : देशभर के CRPF स्कूलों को बम ब्लास्ट की धमकी, लिस्ट में दिल्ली के 2 स्कूल भी शामिल

Edited By Utsav Singh,Updated: 22 Oct, 2024 01:40 PM

bomb blast threat to crpf schools across the country

देशभर में सीआरपीएफ के सभी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सोमवार रात को इन स्कूलों को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें सभी सीआरपीएफ स्कूलों में बम विस्फोट की बात कही गई थी। इस ईमेल में पूर्व डीएमके नेता जफर सादिक की...

नई दिल्ली: देशभर में सीआरपीएफ के सभी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सोमवार रात को इन स्कूलों को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें सभी सीआरपीएफ स्कूलों में बम विस्फोट की बात कही गई थी। इस ईमेल में पूर्व डीएमके नेता जफर सादिक की गिरफ्तारी का भी जिक्र किया गया था। जिससे धमकी को और गंभीरता से लिया गया। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कदम उठाए हैं, ताकि किसी भी प्रकार के खतरे से निपटा जा सके। सभी स्कूलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ईमेल भेजने वाले ने कहा था कि सभी सीआरपीएफ स्कूलों में सोमवार सुबह 11 बजे तक बम विस्फोट किया जाएगा। इसके बाद जांच के दौरान स्कूलों में कोई बम या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। यह स्पष्ट हुआ कि धमकी की जानकारी एक अफवाह थी।

प्रभावित स्कूल
दिल्ली में जिन दो सीआरपीएफ स्कूलों को धमकी मिली, उनमें से एक रोहिणी और दूसरा द्वारका में स्थित है। हालांकि, रोहिणी के प्रशांत विहार में हुए एक पूर्व धमाके का इस मामले से कोई संबंध नहीं है।सीआरपीएफ के स्कूलों को यह धमकी सोमवार रात एक ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी। सूत्रों के अनुसार, यह मेल स्कूलों के प्रबंधन को देर रात प्राप्त हुआ। जांच के दौरान यह पता चला कि बम धमाके की जानकारी एक अफवाह थी। इस प्रकार, किसी भी प्रकार का खतरा मौजूद नहीं था।

सुरक्षा बढ़ाई गई
सीआरपीएफ ने इस धमकी के बाद सभी स्कूलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने भी सीआरपीएफ स्कूलों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई खतरा न हो। सभी संबंधित अधिकारियों को इस स्थिति पर ध्यान देने के लिए कहा गया है।

इस घटना से स्पष्ट होता है कि स्कूलों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने तुरंत कदम उठाए हैं। जबकि धमकी के पीछे की सच्चाई सामने आई है, फिर भी सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!