Zomato से मंगाई सेव-टमाटर की सब्जी में निकली हड्डी, जांच में सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई

Edited By Yaspal,Updated: 05 Nov, 2024 10:47 PM

bone was found in apple tomato curry ordered from zomato

महाकाल की नगरी उज्जैन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने जोमैटो से वेज खाना मंगवाया था। लेकिन पार्सल में नॉनवेज खाना निकला। यह घटना राजगढ़ ब्यावरा निवासी दवाई कंपनी के एमआर मनोज चंद्रवंशी क साथ हुई

भोपालः महाकाल की नगरी उज्जैन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने जोमैटो से वेज खाना मंगवाया था। लेकिन पार्सल में नॉनवेज खाना निकला। यह घटना राजगढ़ ब्यावरा निवासी दवाई कंपनी के एमआर मनोज चंद्रवंशी क साथ हुई। मनोज कंपनी के काम से उज्जैन आए हुए थे और खाती समाज के मंदिर में ठहरे हुए थे। यहां उन्होंने मंगलवार दोपहर को भोजन के लिए जोमैटो से सेव टमाटर की सब्जी मंगवाई।

एक किचन में बनता मिला वेज-नॉनवेज
दरअसल, यह सब्जी हरिफाटक ब्रिज के पास स्थित होटल नसीब से मंगवाई गई। पार्सल आने के बाद जब मनोज खाना खाने के लिए बैठे तो उन्हें सब्जी में हड्डी के टुकड़े मिले। तत्काल उन्होंने संबंधित थाना नीलगंगा पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने खाद्य विभाग को सूचना दी। खाद्य विभाग की टीम ने होटल नसीब पहुंचकर जब जांच की तो कई प्रकार की अनियमितताएं मिली। यहां वेज और नॉनवेज का एक ही किचन था। इसके साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग हो रहा था।

फूड डिपार्टमेंट ने होटल का लाइसेंस किया निरस्त
खाद्य विभाग की पूछताछ में होटल संचालक ने स्वीकार भी किया कि गलती से वेज के साथ नॉनवेज मिल गया होगा। मामले में खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए होटल का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इसके साथ ही व्यवसाय भी तत्काल बंद कर दिया। खाद्य अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि उन्हें थाना नीलगंगा पुलिस से सूचना मिली।

मनोज ने लिखित में शिकायत की थी कि उसने सेव टमाटर की सब्जी मंगवाई थी जिसमें हड्डी निकली है। फरियादी की शिकायत पर जांच के लिए जब वह होटल पहुंचे तो कई प्रकार की अनियमितताएं मिली है, किचन भी सेपरेट नही है। होटल का लाइसेंस रद्द कर व्यवसाय बंद करा दिया गया है। मनोज चंद्रवंशी ने बताया कि वह राजगढ़ जावरा का रहने वाला है और यहां खाती मंदिर में ठहरा था। उसने जोमैटो से वेज खाना मंगवाया और नॉनवेज आ गया। उसने पुलिस को शिकायत की। वही खाद विभाग की टीम ने कार्रवाई की है ।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!